brijesh parmar
उज्जैन। आरपीएफ के जवानों ने शुक्रवार को भोपाल से उज्जैन आ रही मालवा एक्सप्रेस से नकली टीटीई युवती को पकड़ा। न्यायालय में पेश करने पर उसे दो दिन के रिमाण्ड़ पर पुलिस को सौंपा गया है। युवती का कहना है कि उसने कॉलेज की फीस भरने के लिए ऐसा किया है। पुलिस युवती के पूरे रिकार्ड को खंगाल रही है।
जीआरपी थाना प्रभारी विपिन बाथम के अनुसार शुक्रवार को मालवा एक्सप्रेस में पूजा पिता श्यामसुन्दर यादव १९ हालमुकाम पंचशील नगर भोपाल मूलत: अमेठी उत्तरप्रदेश निवासी छद्म रूप धारण कर टीटीई बनते हुए यात्रियों से जनरल कोच में पैसे वसूल रही थी। इसी दरमियान आरपीएफ के जवान वहां पहुंच गए और उन्होंने युवती से पूछताछ की। बाद में महिला आरक्षक को बुला कर युवती को उज्जैन थाना ले जाया गया। यहां से उसे जीआरपी थाना के सुपुर्द किया गया। पूछताछ में पूजा ने बताया कि वह होटल मैनेजमेंट कोर्स की प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसके माता-पिता नहीं है। मामा ने उत्तर प्रदेश में उसका पालन-पोषण किया। वर्तमान में वह भोपाल में रह कर पढ़ रही है। तीन माह से मामा ने पैसे नहीं भेजे, कॉलेज की फीस जमा करना थी, नकली टीटीई बन कर पैसा इकट्ठा करने की सोची थी और पकड़ी गई। पूजा के पास से टीटीई का नकली परिचय पत्र पुलिस ने बरामद किया है। उसके कॉलेज की यूनिफार्म टीटीई के यूनिफार्म से मिलता-जुलता होने के कारण उसे नकली टीटीई बनने में ज्यादा मशक्कत नहीं करना पड़ी। पुलिस उसके बयानों को शंका की दृष्टि से देख रही हैें। बाथम के अनुसार पुलिस ने पूजा के विरुद्ध भादंवि की धारा ४१९, १७०,१७१ में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए शनिवार को न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी रोहित कटारे के न्यायालय में पेश किया गया था जहां से दो दिन का रिमाण्ड हुआ है। रिमाण्ड में युवती के बयानों की पुष्टी की जाएगी। युवती के मोबाइल में नर्स की ड्रेस के फोटो भी मिले है जिससे पुलिस को शंका है कि वह अलग-अलग स्वांग धरकर ठगी की वारदात को अंजाम देती रही है।