Coolpad M3 चीन में हुआ लॉन्च, कम बजट में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
नई दिल्ली
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कूलपैड ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Coolpad M3 लॉन्च किया कर दिया है। फोन में आपको बड़ी स्क्रीन के साथ ही डिस्प्ले के टॉप पर नॉच मिलेगा, इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसकी खास बात है कि इसका कैमरा यूनिट दिखने में ड्यूल कैमरा सेटअप जैसा लगता है। बताया जा रहा है कि कूलपैड की कीमत चीन में करीब 799 युआन है। भारतीय रुपये में अगर इस फोन की कीमत की बात करें तो यह करीब 8,100 रुपये तक होगी।
फोन में आपको 5.85 इंच का एचडी एलसीडी स्क्रीन मिलेगी जिसका रेजॉलूशन 1512x720 पिक्सल है और इसमें 19:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में टॉप पर आपको नॉच मिलेगा और इस फोन का बैक पैनल ग्लास फिनिश के साथ आता है। ग्लास फिनिश के कारण इस फोन को अलग-अलग ऐंगल से देखने पर ब्लू और ब्लैक के डिफरेंट शेड्स देखने को मिलते हैं।
रेडमी नोट 6 प्रो को मिलेगी इन स्मार्टफोन्स से टक्कर
बात अगर इस फोन के प्रोसेसर की करें तो इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज का मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट लगा हुआ है। फोन 4जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसमें 2800 mAh की बैटरी लगी हुई है जिसे साधारण चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के फ्रंट कैमरा में एआई फेस रिकग्निशन फीचर मौजूद है। ऐंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर चलने वाला यह फोन दो रंग जेंटलमैन इनैमल और ब्लू सी में आता है। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया है और उम्मीद है कि जल्द ही यह भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा।