Danish Zehen के अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में उमड़े फैंस
यूट्यूबर, ब्लॉगर, सोशल मीडिया स्टार और 'Ace of Space' शो के कंटेस्टेंट रहे दानिश जेहन (Danish Zehen) की 20 दिसंबर को कार ऐक्सिडेंट में मौत हो गई थी और आज उन्हें फैंस ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। आज यानी 21 दिसंबर को कुर्ला में दानिश का अंतिम संस्कार किया गया और उन्हें आखिरी बार देखने के लिए हजारों के गिनती में लोग पहुंचे।
किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि दानिश के अंतिम संस्कार पर लोगों का इतना हुजूम उमड़ पड़ेगा। दानिश कितने बड़े स्टार और कितने पॉप्युलर थे, इसका अंदाज़ा उन विडियोज़ को देखकर लगाया जा सकता है जो लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लैटफॉर्म्स पर शेयर किए जा रहे हैं।
The funeral of #danishzehen saw thousands of fans and followers on street today. #rip
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Dec 20, 2018 at 12:44pm PST
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, नवी मुंबई के पास सिऑन-पनवेल हाइवे पर गुरुवार रात 21 साल के दानिश जेहन की कार ऐक्सिडेंट में मौत हो गई थी। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दानिश जेहन कुर्ला में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस नवी मुंबई लौट रहे थे और तभी उन्होंने अपनी कार पर कंट्रोल खो दिया और वह सड़क के किनारे दीवार से टकरा गई।
तुरंत ही उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दानिश के भाई भी उनके साथ थे। उन्हें भी हल्की-फुल्की चोटें आईं। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। दानिश की मौत से उनके सभी दोस्तों का बुरा हाल है। विकास गुप्ता और अरिश्फा खान ने भावुक पोस्ट शेयर कर अपना दुख जताया।