किसान, गांव, गरीब का विकास भाजपा की संस्कृति है - फग्गन सिंह कुलस्ते

किसान, गांव, गरीब का विकास भाजपा की संस्कृति है - फग्गन सिंह कुलस्ते

किसान, गांव, गरीब का विकास भाजपा की संस्कृति है - फग्गन सिंह कुलस्ते

मानिकसरा, मनैरी, नारायणगंज में हुई जनसभा

development-of-farmers-villagers-and-poor-is-the-culture-of-bjp-faggan-singh-kulaste Syed Sikandar Ali मण्डला - मंडला के निवास विधान सभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रामप्यारे कुलस्ते के समर्थन में अयोजित जनसभा में लोकसभा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान, गरीब, वंचित, पिछडे के विकास वाली संस्कृति की सरकार है लेकिन कांग्रेस को ये लोग सिर्फ चुनाव में याद आते हैं। उन्होने कहा कि म.प्र. में शिवराज सिंह चौहान ने सुशासन के साथ हर वर्ग की चिंता की है। विशेषकर आदिवासी समाज के उत्थान के लिए क्रांतिकारी काम किऐ हैं। वनवासियों को उनकी जमीन का पट्टा देने का काम देश में पहली बार हुआ है। प्रदेश में आदिवासियों की पुरातन संस्कृति को सहेजने और उसके पुरावैभव के इतिहास से देश और दुनिया को अवगत कराया है। फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कांग्रेस का वचन पत्र सिर्फ चुनावी वायदे हैं, साठ साल सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने सिर्फ वायदे किये हैं। शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में विकास की नई इबारत लिख कर आज हर वर्ग के विकास में सत्त लगे हैं। किसानों के खेत में सिंचाई, शुन्य प्रतिशत पर लोन फसल पर बोनस, छात्रों की बेहतर शिक्षा गांव गांव सडक घर-घर बिजली, गरीबों को पक्के मकान मुफ्त इलाज जैसी योजना से जनता की सेवा की जा रही है उन्होने क्षेत्र की जनता से विकास में सहभागी बनने की अपील करते हुए भाजपा को विजयी बनाने अपील की। सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला में आयोजित सभा में जनता को सम्बोधित किया उसके पश्चात हेलीकाप्टर से मनेरी, नारायणगंज, मनिकसरा पहुंचकर जनसभा को सम्बोधित किया इस अवसर पर सभा मे बडी संख्या मे कार्यकर्ता नागरिक गण उपस्थित थे।