DMCH के डॉक्टरों ने टूटे हाथ के बदले सही हाथ का कर दिया प्लास्टर
पटना
बिहार के जाने माने दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (DMCH) में डॉक्टरों की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यहां इलाज कराने आए एक परिवार ने अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप लगाया है कि बच्चे के टूटे हुए बांये हाथ के बदले दाहिने हाथ में प्लास्टर कर दिया. अब परिजन शिकायत करने को लेकर परेशान हैं, लेकिन उन्हें सुनने वाला भी कोई नहीं.
गौरतलब है कि पीड़ित बच्चे का नाम फैजान है जिसकी उम्र है महज़ 7 साल है. बच्चे की मां ने अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्लास्टर के लिए रुई और दवा भी बहार से खरीद कर लाना पड़ा. यहां तक कि अस्पताल ने रूई और कॉटन तक नहीं दी. साथ ही इलाज में भी काफी परेशान किया और जब किया तो वो भी गलत.
इस बात शिकायत करने जब पीड़ित परिवार अस्पताल अधीक्षक से मिलना चाहता था तो उन्हें मंगलवार को आने के लिए कह दिया गया. अस्पताल अधीक्षक राज रंजन प्रसाद के उन्हें 11 बजे का समय दिया है. मजबूर होकर दरभंगा जिला के हनुमाननगर का रहने वाला यह परिवार अपने घर वापस चला गया.
बता दें कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल बिहार का जाना-माना है. यहां न सिर्फ बिहार के पूर्वी क्षेत्र के लोग, बल्कि नेपाल से भी काफी संख्या में मरीज इलाज करवाने पहुंचते हैं. ऐसे में डॉक्टरों की ऐसी लापरवाही सामने आई है.