नई दिल्ली, भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर की गई एयर स्ट्राइक में 280 आतंकियों के मारे जाने का सबूत आमने आया है. नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (NTRO) के सर्विलांस से खुलासा हुआ है कि जब बालाकोट में भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक की, उस समय वहां पर 280 मोबाइल फोन एक्टिव थे. इससे साफ होता है कि भारतीय वायुसेना ने जिस समय बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला किया, उस समय वहां पर करीब 280 आतंकी मौजूद थे.
सूत्रों के मुताबिक NTRO भारतीय वायुसेना को बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के कैंप में 280 से ज्यादा मोबाइल फोन एक्टिव होने की जानकारी दी थी. इसके अलावा बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के कैंप में 280 से ज्यादा आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी RAW ने भी उपलब्ध कराई थी. खुफिया एजेंसियों ने भी सैटेलाइट के जरिए जैश के बालाकोट कैंप में काफी संख्या में आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी जुटाई थी.
इस जानकारी के बाद भारतीय वायुसेना के मिराज लड़ाकू विमानों ने जैश के कैंप पर एयर स्ट्राइक की थी. आपको बता दें कि एयर स्ट्राइक को लेकर राजनीतिक पार्टियां लगातार मोदी सरकार को घेर रही हैं. साथ ही कई राजनीति पार्टियों और उनके नेताओं ने बालाकोट एयर स्ट्राइक में आतंकियों के मारे जाने के सबूत मांगे हैं.
इससे पहले जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई ने भारत की एयर स्ट्राइक की तबाही का रोना रोया था. इसका वीडियो भी सामने आया था.
इसके अलावा सोमवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान की एक और नापाक कोशिश को विफल कर दिया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एक ड्रोन को मार गिराया है. इस ड्रोन को राजस्थान से सटी सीमा पर मार गिराया गया है. इस ड्रोन का मलबा सीमा पार पाकिस्तान की तरफ गिरा है.