बढ़ने वाला है गर्मी का सितम, लोगों को चुभाएगा हीट वेव

रायपुर
राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेशभर के सभी जिलों में तापमान पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री तक ज्यादा पहुंच गया है. आने वाले दिनों में मौसम वैज्ञानिकों ने हीट वेव यानी गर्म हवाएं चलने की चेतावनी दी है.

छत्तीसगढ़ में बढ़ रही गर्मी का असर अभी से देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि लोगों को गर्मी चुभने लगी है. बिलासपुर में पारा 43 डिग्री के पार जा चुका है. वहीं राजधानी रायपुर में तापमान 43 के ही करीब है.

मौसम वैज्ञानिक एनएस मेहता के मुताबिक पिछले दिनों उत्तरी हवाओं की वजह कई जगहों पर बारिश के हालात बने थे. लेकिन अब सिस्टम का असर खत्म हो चुका है. अब तेजी से तापमान बढ़ रहा है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं का असर अब बढ़ेगा और गर्म हवाएं चलेंगी. साथ ही तापमान में भी बढ़ोत्तरी होगी.