EVM सुरक्षा पर घमासान जारी, कमलनाथ बोले- जनादेश से नहीं होने देंगे खिलवाड़

EVM सुरक्षा पर घमासान जारी, कमलनाथ बोले- जनादेश से नहीं होने देंगे खिलवाड़

भोपाल
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले EVM विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस खुलकर आमने सामने आ गए हैं. कांग्रेस ने सबसे पहले मामले में बीजेपी पर निशाना बनाना शुरू किया. उसके बाद कांग्रेस नेता सिंधिया की अपील पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन तेज किया. भोपाल सहित कई जिलों में स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डेरा डाल दिया. अब इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी कूद गए हैं.

 इस मुद्दे पर लिखा है, मध्य प्रदेश में ईवीएम को लकर घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस लगातार आ रही शिकायतों को लेकर हमलावर हो गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी द्वारा कांग्रेस को कोसने पर पलटवार करते हुए कहा कि वे जनादेश का अपमान नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मौन से ही समझा जा सकता है. आज कमलनाथ मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलेंगे.