सरकार करें अच्छा काम, नहीं तो मैं चौकीदार के रूप में खड़ा हूं : शिवराज
भोपाल
विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब जनता से मिलने का काम शुरू कर दिया है। गुरुवार को शिवराज सिंह ने अपने बयान में कहा, सरकार अच्छा काम करें, नहीं तो मैं चौकीदार के रूप में खड़ा हूँ। अच्छे काम में सरकार के साथ खड़ा हूँ, गड़बड़ हुई तो मैं जनता के साथ हुं। वहीं शिवराज सिंह के टाइगर जिंदा है वाले बयान पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश का हर कार्यकर्ता शेर के समान काम करता आया है, और आने वाले समय भी करते रहेंगे।
इसके पहले बुदनी विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते पूर्व सीएम शिवराज ने कहा, चिंता करने की जरुरत नहीं है 'टाइगर अभी जिंदा है।' इसके साथ ही उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि हो सकता है कि राज्य में बीजेपी सरकार की वापसी को पूरे पांच साल भी न लगें। उन्होंने कहा कि पांच साल के अंदर ही सीएम हाउस में आऊंगा।
उन्होंने कहा, प्रदेश के नागरिकों के अपार स्नेह, आशीर्वाद और विश्वास के लिए मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं। मेरे विधानसभा क्षेत्र बुधनी के भाई, बहन, भांजे-भांजी हमेशा मेरे साथ हैं और हर कदम पर मैं भी आपके साथ हूं। ये अपनत्व ही मेरी ताकत है, जो मुझे मध्यप्रदेश की सेवा के लिए नई ऊर्जा देती है। हम सभी मिलकर मध्यप्रदेश के विकास के लिए संघर्ष करेंगे। आप सभी से मिलने मैं 24 दिसंबर से चार दिन के लिए बुधनी आ रहा हूं। इसके बाद भी मुलाकात का क्रम एक-एक गाँव पहुंचने तक जारी रखूंगा। आप सभी से मेरा स्नेह का अटूट रिश्ता है।
कमलनाथ के बयान पर भी कंसा था तंज
शिवराज सिंह चौहान के यूपी बिहार वाले बयान पर भी शिवराज सिंह चौहान ने तंज कंसा था। शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, मध्यप्रदेश में ना कोई इधर का हैं, ना कोई उधर का हैं। मध्यप्रदेश में जो भी आता हैं, यहाँ का हो कर ही बस जाता हैं। प्रदेश को हिंदुस्तान का दिल ऐसे ही नहीं कहते! क्यों ठीक कहा ना?
दो कदम पीछे लेना पड़ता है
शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार सुबह एक और ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, हर एक लम्बी दौड़ या फिर ऊँची छलाँग से पहलें दो क़दम पीछे हटना पड़ता हैं। हर एक लम्बी दौड़ या फिर ऊँची छलाँग से पहलें दो क़दम पीछे हटना पड़ता हैं।