केंद्रीय रक्षामंत्री ने कहा रक्षा मामलों की समझ राहुल गांधी को नहीं, वे हैं कन्फ्यूज्ड 

केंद्रीय रक्षामंत्री ने कहा रक्षा मामलों की समझ राहुल गांधी को नहीं, वे हैं कन्फ्यूज्ड 

भोपाल
केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को रक्षा मामलों की समझ नहीं है। वे पूरी तरह से इस मामले में कन्फ्यूज्ड हैं। राफेल मामले में इसी कारण वे लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं। अगर राहुल अपनी पार्टी के शासन के समय रक्षा मंत्री रहे एंटोनी से इस मामले में बात कर लें तो उनकी राफेल को लेकर शिकायत खत्म हो जाएगी। 

होशंगाबाद रोड स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीतारमण ने कहा कि राफेल मामले में सरकार जहां जरूरत है, वहां जवाब दे रही है और इसमें किसी तरह की ग़ड़बड़ी नहीं है। सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस के समय और बाद में हुए समझौैते के बेसिक रेट को जानने की कोशिश कांग्रेस नहीं कर रही है और इसको लेकर हो हल्ला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास के लिए एक बार फिर भाजपा की सरकार यहां बननी चाहिए। सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का ढिंढोरा पीटने के मामले में वे भड़क गई और कहा कि सरकार को क्यों नहीं ऐसा करना चाहिए?