Exit polls से उत्साह में विपक्ष, 10 दिसंबर को दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन का मेगा शो
![Exit polls से उत्साह में विपक्ष, 10 दिसंबर को दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन का मेगा शो](https://bhavtarini.com/uploads/images/2018/12/rahul_gandhi_naidu.jpeg)
नई दिल्ली
एग्जिट पोल सर्वे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को लगे झटके और कांग्रेस की वापसी को देखते हुए विपक्ष में उत्साह का माहौल है. विपक्ष बीजेपी के खिलाफ सभी को एकजुट करने की कोशिश में जुट गया है. दिल्ली में 10 दिसंबर को विपक्षी दल अपना शक्ति प्रदर्शन करने वाले हैं.
5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से ठीक एक दिन पहले विपक्षी दल एकजुटता दिखाने के लिए दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन का मेगा शो करने जा रहे हैं. 11 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है और इस सत्र के शुरू होने से पहले कांग्रेस विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक करने वाली है.
ममता भी होंगी बैठक में शामिल
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन भी इस समय दिल्ली में रहेंगे और इस अहम बैठक में शामिल हो सकते हैं. बैठक में 19 दलों के नेताओं के भाग लेने की संभावना है.
सूत्रों के अनुसार, विपक्षी दलों की इस बैठक में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) को भी शामिल होने का न्योता दिया गया है. 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम को देखते हुए माना जा रहा है कि विपक्षी दल संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार पर हमलावर हो सकते हैं.
3 राज्यों में कांग्रेस सत्ता में लौट रही
लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माने जा रहे 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में बाजी कांग्रेस के हाथ में जाती दिख रही है. मतदान के बाद इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के सर्वे में कांग्रेस 3 राज्यों में सरकार सत्ता में लौट सकती है.
सर्वे के आने के बाद से एक ओर जहां विपक्ष को आगे की लड़ाई के लिए एकजुट होने का मौका मिल गया है तो सत्ता पक्ष के लिए आने वाला समय बेहद चुनौतीपूर्ण हो सकता है. सर्वे के आधार पर ही परिणाम भी आया तो बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए को अपना कुनबा बचाना मुश्किल हो जाएगा.
वैसे भी लंबे समय से विपक्ष नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी का मुकाबला करने की कोशिश में जुटा है, लेकिन उसे अपेक्षाकृत कामयाबी नहीं मिली है. ममता बनर्जी और चंद्रबाबू नायडू समेत कई विपक्षी नेता अपने-अपने स्तर पर विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश करते रहे हैं, लेकिन इस विधानसभा चुनाव के बाद शायद इसमें मजबूती आ सकती है.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल सर्वे के नतीजों के मुताबिक 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी 102 से 120 सीट पर जीत हासिल कर सकती है. जबकि कांग्रेस को मामूली बढ़त के साथ 104 से 122 सीटें मिलने का अनुमान है.
वहीं, एग्जिट पोल के आंकड़े बताते हैं कि 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस को 55 से 65 सीटों पर जीत हासिल होने जा रही है तो बीजेपी को 21 से 31 सीटों के बीच ही संतोष करना होगा. पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 45% तो बीजेपी को 38% वोट शेयर मिलने जा रहा है.
मिजोरम में कांग्रेस को झटका
राजस्थान में पोल के मुताबिक 199 (200 विधानसभा) सीट में कांग्रेस के खाते में 119 से 141 सीटें जा रही हैं. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में बीजेपी को राज्य में करारी हार मिलने जा रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 55 से 72 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है.
एग्जिट पोल के मुताबिक 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा में केसीआर की पार्टी को 79 से 91 सीट पर कामयाबी मिल सकती है. तेलंगाना में कांग्रेस और आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगु देशम का गठबंधन सिर्फ 21 से 33 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकता है.
उत्तर-पूर्व के आठ राज्यों में अकेला मिजोरम ही कांग्रेस के किले के तौर पर बचा था. अब ये किला भी दरकने जा रहा है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक मिज़ोरम में विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) सत्तारूढ़ कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करता नजर आता रहा है. MNF को 16-22 सीटों पर जीत हासिल होने जा रही है. 40 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 8 से 12 सीटों पर जीत मिल सकती है.