fringe हेयरस्टाइल के लिए पार्लर जाने की जरूरत नहीं, घर पर ही करें ट्राई
अगर आप खुद को एक नया लुक देना चाहती हैं तो हेयरस्टाइल चेंज करना हमेशा एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। फ्रिंज हेयरस्टाइल आपको एक डिफरेंट और आकर्षक लुक देता है और इसके लिए आपको सलून या पार्लर जाने के जरूरत
क्या आपने भी कभी फ्रिंज या बैंग्स हेयर कट करवाने के बारे में सोचा है? वैसे तो ज्यादातर लड़कियां या महिलाएं अपने बड़े माथे को छिपाने के लिए इस हेयरस्टाइल को अपनाती हैं जिससे कि उनके बड़े माथे के कारण उनका फेस अजीब न लगे। लेकिन बहुत से लड़कियां और लेडीज इस स्टाइल को पसंद करती हैं और इसलिए इस हेयरस्टाइल के लिए सलून में काफी ज्यादा पैसे भी खर्च करती हैं। लेकिन अब आपको इसके लिए फिजूल के पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। इस बेहतरीन हेयरस्टाइल को आप अपने घर पर ही कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक आइना, तेज कैंची, थोड़ा-सा पानी और ढेर सारी हिम्मत की जरूरत पड़ेगी। ये ध्यान रखें कि बाल काटते समय आपका हाथ जरा भी न कांपे, नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं और आपकी हेयरस्टाइल खराब हो सकती है।
इस हेयरस्टाइल के लिए बाल काटते समय सबसे पहले आपको दो चीजें पता होनी चाहिए। पहली ये कि किस तरह का फ्रिंज आपके फेस पर अच्छा लगेगा। क्योंकि फ्रिंज भी दो तरह के होते हैं एक स्ट्रेट फ्रिंज और दूसरा साइड फ्रिंज। स्ट्रेट फ्रिंज लंबे चेहरे पर या पियर फेस पर अच्छा लगता है और साइड फ्रिंज गोल या अंडाकार फेस पर सूट करता है। ये आपके चेहरे को काफी आकर्षक बनाता है। दूसरी चीज ये ध्यान में रखें कि आपके बाल कैसे हैं आपके बाल स्ट्रेट और भारी हैं, mousy हैं या वाइल्ड या कर्ली हैं। स्ट्रेट और भारी बालों के लिए स्ट्रेट फ्रिंज बेस्ट है। इसके अलावा स्ट्रेट फ्रिंज कर्ली बालों पर भी अच्छे लगते हैं। फ्रिंज के लिए बाल ज्यादा छोटे न काटे थोड़े लंबे बाल ही सही रहेंगे क्योंकि बाल सूखने के बाद कर्ल हो जाएंगे। अगर आप छोटे बाल काटती हैं तो ये सूखने के बाद कर्ल होकर और छोटे हो सकते हैं।
कैसे काटें
1. सिर के सबसे ऊपर बीच से अपने बालों को आईब्रोज की दिशा में तीन भागों में डिवाइड करें। बाल डिवाइड करने के बाद आईब्रोज के high arch में खत्म होने चाहिए।
2. बीच के बालों को सामने रखें और बाकी बालों को चेहरे से हटाकर क्लिप कर लें।
3. जिन बालों को काटना है उन्हें गीला करें। बालों को अपने मिडिल फिंगर और इन्डेक्स फिंगर के बीच में एकदम स्ट्रेट लाइन में माप लें जो कि आईब्रोज के ठीक ऊपर खत्म हो रहा हो और इसे अच्छी तरह से रखें।
4. कैंची लें और जो बाल आपने उंगलियों के नीचे माप कर रखा है उसे काट लें।
5. अब उंगली हटाएं, कटे बालों को कंघी करें और ध्यान से देखें अगर कोई बाल छूट रहा हो तो उसे सावधानी से स्ट्रेट लाइन में काट लें। आपके फ्रिंज कटकर तैयार हैं।