610 साल से बस्तर में गोंचा के नाम से मनाते हैं रथ यात्रा का पर्व

रायपुर आज के दिन पुरे भारत में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पुरे धूमधाम से मनाई जाती है। उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी के तर्ज पर रायपुर में भी आज बड़े ही धूमधाम से जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जा रही है। इस रथयात्रा में शामिल होने सीएम रमन सिंह भी अपने पुरे परिवार के साथ गायत्री नगर जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। रमन सिंह ने सोने की झाडू से रास्ते में झाडू लगाकर छेहरा- पहरा की रस्म पुरी की। सीएम ने खींचा महाप्रभु का रथ सीएम ने परंपरा का मान रखते हुए साफा धारण किया व पुरे परिवार के साथ आरती की। इसके बाद सीएम ने खुद जगन्नाथ भगवान का रथ खींचकर यात्रा की शुरूआत की। विधायक, मंत्री व अन्य नेता हुए शामिल इस पावन मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री राजेश मूणत, विधायक श्रीचंद सुंदरानी, महापौर प्रमोद दुबे सहित अन्य नेता भी रथयात्रा में शामिल हुए। साथ ही नेताओं ने महाप्रभु का रथ भी खींचा। जगह- जगह की गई जलपान व्यवस्था भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा देखनें व शामिल होने छत्तीसगढ़ के कोने- कोने से लोग पहुंचे हैं। एेसे में शहर में जगह- जगह जलपान की व्यवस्था की गई है। साथ ही कई भगवान का प्रसाद मूंग तो कहीं हलवा बांटा जा रहा है। शहर में हर जगह लोग भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा व दर्शन के लिए उमड़ पड़े हैं। अलग अंदाज में सजाया गया रथ जगन्नाथ पुरी के तर्ज पर हर बार यहां रायपुर में भी रथ को हर वर्ष अलग- अलग अंदाज में सजाया जाता है। एेसे में इस बार भी भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा व अग्रज बलभद्र के रथ को अलग अंदाज में सजाया गया है। इसके साथ ही पुरे मंदिर को भी तोरण व फूलों से सजाया गया है। गायत्री नगर जगन्नाथ मंदिर में छप्पन भोग चढ़ाया गया है। पुलिस दल ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था जहां एक ओर रथयात्रा में शामिल होने प्रदेश के कोने- कोने से लोग आ रहे हैं तो शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई है। रथयात्रा के दौरान कोई हंगामा न हो इसलिए शहर में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात की गई है। वहीं दुसरी ओर ट्रैफिक पुलिस ने भी जगह- जगह मोर्चा संभाला हुआ है।