गुणवत्तापूर्ण निर्वाचन प्रशिक्षण सम्पन्न करायें : कलेक्टर

अम्बिकापुर विधानसभा आम निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुये वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं व्ही.व्ही.पैट के उपयोग से संबंधित जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सारांश मित्तर द्वारा प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं प्रशिक्षकों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा व्ही.व्ही.पैट मशीन के संचालन का गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया है कि ईव्हीएम मशीन के संचालन का प्रदर्शन प्रत्येक मतदान केन्द्र एवं हॉट बाजारों में कराने हेतु तिथि का निर्धारण कर दिया गया है। कलेक्टर ने आज समय-सीमा की बैठक के दौरान अधिकारियांे को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के प्रदर्शन की तिथि का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुये संबंधित क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को ईव्हीएम संचालन की जानकारी देने के निर्देश दिये हैं। डॉ. मित्तर ने सेक्टर अधिकारियों तथा ईव्हीएम जागरूकता एवं प्रदर्शन से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ईव्हीएम के प्रदर्शन के दौरान मशीनों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने ईव्हीएम को एक स्थान से दूसरे स्थान लाने एवं ले जाने के दौरान संबंधित इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को सुरक्षित तरीके से निर्धारित बॉक्स में रखने निर्देशित किया है। उन्होंने बताया है कि प्रदर्शन के दौरान ईव्हीएम को नमी से बचाने एवं ऊँचाई से गिर कर टूटने-फुटने से भी बचाना है। कलेक्टर द्वारा विकास यात्रा के दूसरे चरण के तहत आयोजित कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा भी की गई। उन्होंने विकास यात्रा के रूट चार्ट तथा आमसभा आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुये समय-सीमा में निर्देशानुसार दायित्वों का निर्वहन करने कहा गया है। डॉ. मित्तर ने दरिमा हवाई पट्टी के सेफ्टी मैनेजर श्री व्ही.के. गुप्ता से की जा रही तैयारियों की जानकारी प्राप्त करते हुये शेष कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने निर्देशित किया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को रनवे को पूरी तरह से तैयार करने तथा आवश्यक मार्किंग करने कहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल के कार्यपालन अभियंता को हवाई पट्टी में 132 के.व्ही. लाईन कनेक्ट करने कहा है। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी, सहायक कलेक्टर श्री आकाश छिकारा सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे।