Google Photos पर अब नहीं सेव होंगे सभी फॉर्मैट के विडियो

Google Photos पर अब नहीं सेव होंगे सभी फॉर्मैट के विडियो

 
नई दिल्ली 

Google ने अपने फोटो ऐप Google Photos में कुछ बदलाव किए हैं। खबर है कि गूगल फोटोज ऐप पर अब कुछ खास फॉर्मैट्स वाले विडियो सेव नहीं किए जा सकेंगे। गूगल ने अपने गूगल फोटो ऐप के सपॉर्ट पेज पर कहा कि 6 दिसम्बर 2018 के बाद अनसपॉर्टेड विडियो अपलोड यूजर के गूगल अकाउंट से स्पेस लेगा। बता दें कि गूगल की इस घोषणा से पहले यूजर्स गूगल फोटो ऐप में मौजूद सभी विडियोज और फोटोज को फ्री में क्लाउड पर अपलोड कर सकते थे जिससे कि उनके स्मार्टफोन का स्टोरेज खर्च नहीं होता था। इतना ही नहीं गूगल के क्लाउड स्टोरेज पर अब यूजर्स 10जीबी से ज्यादा की साइज वाले विडियोड को भी सेव नहीं कर सकेंगे। 
 
गूगल के इस कदम के बाद यूजर्स क्लाउड पर सेव अपने विडियोज को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो उन्हें गूगल फोटोज की सेटिंग्स में जाना होगा। यहां पर यूजर्स को 'Unsupported Videos' का एक ऑप्शन दिखेगा जिससे की यूजर्स जान सकेंगे कि उनके द्वारा अपलोड किए गए कौन से विडियो फॉर्मैट को गूगल सपॉर्ट नहीं कर रहा। यूजर्स को अगर उनके गूगल फोटो ऐप के स्टोरेज कुछ अनसपॉर्टेड विडियो मिलते हैं, तो वे उसे वहां से डिलीट कर सकते हैं। अगर यूजर्स किसी विडियो को डिलीट नहीं करना चाहते तो वह उस विडियो को अपने फोन स्टोरेज में पहले डाउनलोड कर सकते हैं। फोन में विडियो के डाउनलोड हो जाने के बाद उसे क्लाउड स्टोरेज से डिलीट करना होगा। 
 
जिन विडियो फॉर्मैट्स को गूगल अब सपॉर्ट नहीं करेगा उनमें MP4, MPG, MOD, MMV, TOD, ASF, DIVX, MOV, M4V, 3GP, 3G2, M2T, M2TS, MTS, MKV, AVI और WMV शामिल है। इसके साथ ही RAW और VOD फॉर्मैट के विडियो भी अब गूगल फोटोज सपॉर्ट नहीं करेगा क्योंकि ये विडियो फॉर्मैट्स अनकम्प्रेस्ड होते हैं। हालांकि ऐसा देखा गया है कि ज्यादातर फोन्स RAW फॉर्मैट को सपॉर्ट नहीं करते इसलिए गूगल के इन बदलावों से यूजर्स को कुछ ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए।