शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

भोपाल। श्रावण मास का आज पहला सोमवार है।  सुबह से ही शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए सैंकड़ों श्रद्धालु उमड़ पड़े। मंदिरों में ओम नम: शिवाय और हर-हर महादेव के जयकारों के बीच लोग दूध व जल से भोलेनाथ का अभिषेक करकर पुष्प, बिल्व पत्र और धतूरा आदि अर्पित कर रहे हैं। राजधानी में गुफा मंदिर लालघाटी, नेवरी, बड़वाले महादेव मंदिर, पशुपतिनाथ गोविंदपुरा, बिड़ला मंदिर, गिन्नौरी व झरनेश्वर महादेव मंदिर बाणगंगा सहित भोजपुर में भगवान शिव की विशेष पूजन की जा रही है। बड़वाले महादेव मंदिर में भगवान शिव का फूल, धतूरा, बिल्व पत्र व अन्य वनस्पतियों से शृंगार किया  गया। यहां मथुरा से मंगाए मोगरा, गुलाब, रजनीगंधा व अन्य पुष्पों का बंगला बनाकर भगवान शंकर की विराजमान किया जाएगा। साथ ही मुरलीवाला ग्रुप द्वारा 8 बजे से भजनों की प्रस्तुति होगी। गुफा मंदिर में गौमुख द्वार को पत्तों व पुष्पों से सजाया गया है। बाल हनुमान मंदिर चूनाभट्टी में 2 ज्योतिलिंर्गो का निर्माण शुरू किया गया। वहीं दुगार्धाम अशोका गार्डन, पिपलेश्वर महादेव मंदिर नेहरू नगर में पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण हो रहा है।