कमजोर वैश्विक संकेत, सुस्त मांग से सोने में गिरावट जारी, चांदी में मामूली तेजी
नयी दिल्ली
वैश्विक बाजारों में कमजोर रूख और घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही और यह 240 रुपये की गिरावट के साथ 32,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
हालांकि लिवाली और बिकवाली के झोकों के बीच , उतार चढ़ाव भरे कारोबार में चांदी की कीमत 50 रुपये की मामूली तेजी के साथ 40,500 रूपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोर रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग में गिरावट आने के कारण भी मुख्यत : सोने की कीमतों पर दबाव रहा।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना गिरावट दर्शाता 1,315 डॉलर प्रति औंस और चांदी गिरावट के साथ 16.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की सप्ताह के दौरान कमजोर शुरूआत हुई। कमजोर वैश्विक संकेतों की वजह से दिन प्रतिदिन बिकवाली बढ़ने से यह टूटकर 32,000 रुपये के स्तर से नीचे क्रमश : 31,980 रुपये और 31,830 रुपये प्रति 10 ग्राम तक नीचे चली गई। बाद में कीमतों में थोड़ी तेजी लौटी और सप्ताहांत में यह 240 - 240 रूपये की गिरावट दर्शाता क्रमश : 32,080 रूपये और 31,930 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।
गिन्नी की कीमत भी 100 रुपये की गिरावट के साथ 24,700 रूपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई। दूसरी ओर लाभ और हानि के बीच झूलने के बाद चांदी तैयार की कीमत सप्ताहांत में 50 रुपये की मामूली तेजी के साथ 40,500 रूपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत सप्ताहांत में 90 रुपये की तेजी दर्शाती 39,095 रूपये प्रति किलो पर बंद हुई। हालांकि चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 75,000 रूपये और बिकवाल 76,000 रूपये प्रति सैकड़ा पर अपरिर्वितत रुख दर्शाते बंद हुई।