awdhesh dandotia
मुरैना। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंगलवार को ग्वालियर प्रवास पर शाम ६ बजे अवैध कॉलोनी के नियमितीकरण विषय पर उद्बोधन देने आ रहे हैं। उक्त कार्यक्रम में नगरपालिक निगम मुरैना के समस्त पार्षदगण, महापौर, सभापति सहित निगम के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी निगम के कार्यपालन यंत्री केके शर्मा ने दी है।
कार्यपालन यंत्री श्री शर्मा ने बताया कि आज मंगलवार को शाम ६ बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अवैध कॉलोनी के नियमितीकरण विषय पर ग्वालियर से उद्बोधन करेंगे। जिसके सीधे प्रसारण की व्यवस्था नगरपालिक निगम मुरैना द्वारा टाउन हॉल जीवाजींगज, नव निर्मित जीवाजी क्लव संजय कॉलोनी के पास एवं कृषि उपज मंडी प्रांगण में की गयी है। श्री शर्मा ने बताया कि प्रसारण की व्यवस्था के अन्तर्गत एलईडी स्क्रीन, साउण्ड सिस्टम, कुर्सी आदि व्यवस्था हेतु निगम के
जनसंपर्क अधिकारी रहीम चौहान को उत्तरदायित्व सौंपा गया है। उक्त प्रसारण के अवसर पर निगम के सहायक यंत्री ललित शर्मा, उपयंत्री उरूज सिद्घकी, लिपिक कैलाश बाथम, शैलेन्द्र श्रीवास्तव एवं अमित श्रीवास्तव के अलावा कम्प्यूटर ऑपरेटर हरिओम बरैया तथा भृत्य दिनेश खटीक, साबुद्दीन खान एवं सरदार सिंह को आयोजन स्थल पर आवश्यक सहयोग प्रदान करने की जिम्मेदारी दी गयी है।