यहां हुक्का पिलाकर ठीक की जाती हैं लाइलाज बीमारी

यहां हुक्का पिलाकर ठीक की जाती हैं लाइलाज बीमारी
brijesh parmar उज्जैन, यह तो हम सब जानते है कि धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक होता है। लेकिन जो व्यक्ति पहले से बीमार हों उनके लिए तो यह किसी जहर से कम नहीं होता हैं। लेकिन एक ऐसी जगह है जहां पर मरीजों को दवाइयों के रूप में हुक्का पीने के लिए दिया जाता है। [caption id="attachment_6" align="alignnone" width="300"] bhavtarini[/caption] जी हां, आप शायद यकीन ना करें लेकिन यह सच है। दरअसल मध्यप्रदेश के उज्जैन में ‘शासकीय स्वशासी धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय’ नाम का एक आयुर्वेदिक अस्पताल है जहां के मरीजों को हुक्का पीने को दिया जाता है। इसके पीछे वजह भी काफी दिलचस्प है। अस्पताल का मानना है कि हुक्का पीने से कई लाइलाज बीमारियां ठीक हो जाती हैं। हालांकि यहां पर तंबाकू वाला हुक्का नहीं दिया जाता बल्कि इसमें तंबाकू की जगह पर जड़ीबूटियों का इस्तेमाल होता है। बताया जाता है कि इन जड़ीबूटियों का धुआं सीधे शरीर के अंदर जाता है और मरीज को फायदा होता है। इस अस्पताल के डॉक्टर बताते हैं कि उनके पास देश के अलग-अलग हिस्सों से इलाज करवाने के लिए मरीज आते हैं और उनको इलाज से लाभ भी मिलता है। डॉक्टरों ने दावा किया कि उनके अस्पताल का हुक्के पीने से दमा, जुखाम के अलावा फेफड़ों से जुड़ी हुई कई लाइलाज बीमारियां ठीक हो जाती हैं।