ICC CWC 2019: जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर पर चोटिल हुआ विजय शंकर का अंगूठा

ICC CWC 2019: जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर पर चोटिल हुआ विजय शंकर का अंगूठा

 साउथैम्पटन।
भारतीय टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर बुधवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान पैर के अंगूठे में गेंद लगने से चोटिल हो गए। ट्रेनिंग सेशन के दौरान जसप्रीत बुमराह की एक यॉर्कर गेंद विजय शंकर के पैर में लगी और वह दर्द से कराहने लगे। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक चोट गंभीर नहीं है और चिंता की कोई बात नहीं है। शंकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर के बल्लेबाज के तौर पर चुने गए हैं। लेकिन विश्व कप में उन्हें किसी भी स्थान पर इस्तेमाल किया जाता है।
भुवनेश्वर भी है​मस्ट्रिंग स्ट्रेन से जूझ रहे हैं    
शंकर मध्यम गति के गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ओपनर इमाम उल हक और कप्तान सरफराज अहमद सहित 2 विकेट लिए थे। टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण पहले ही विश्व कप से बाहर हो गए हैं और भुवनेश्वर कुमार भी हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन के कारण दो मैचों से बाहर हैं। इस बीच अगर विजय शंकर की चोट गंभीर होती तो भारतीय टीम प्रबंधन की मुश्किलें बढ जाती। अभी भुवनेश्वर आठ दिन तक गेंदबाजी नहीं करेंगे और बर्मिंगम में 30 जून को इंग्लेंड के खिलाफ मैच तक ही फिट हो पाएंगे।