उसमान ख्वाजा को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वापसी का भरोसा

उसमान ख्वाजा को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वापसी का भरोसा

सिडनी
आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बुधवार को कहा कि वह समय से पहले घुटने की चोट से उबर रहे हैं और उन्हें पूरा भरोसा है कि भारत के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाले चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिये टीम में जगह बना सकेंगे। इस 31 साल के खिलाड़ी की 23 अक्टूबर को सर्जरी हुई थी। उस्मान ख्वाजा ने कहा कि अभी तक मैं अच्छी तरह उबर रहा हूं। मुझे लगता है कि उबरने की प्रक्रिया में मुझे जहां होना चाहिए, मैं उस समय से पहले ही ठीक हो रहा हूं। उन्होंने कहा कि सात महीने पहले दक्षिण अफ्रीका में खेलते हुए मेरा जितना वजन था, मैंने कम से कम 10 किलोग्राम वजन घटा लिया है इसलिये मुझे पूरा भरोसा है कि इससे घुटनों को मदद मिलती है। ख्वाजा ने पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ ड्रा हुए पहले मैच में 85 और 141 रन की पारी खेली थी। पहला टेस्ट मैच छह दिसंबर से शुरू होगा और ख्वाजा 27 नवंबर से ब्रिसबेन में विक्टोरिया के साथ होने वाले शेफील्ड शील्ड मैच में क्वींसलैंड के लिये खेलकर अपनी फिटनेस हासिल करने को बेताब होंगे।