मंत्री नहीं बनाया तो नाथ सरकार का कर्नाटक जैसा होगा हाल: रामबाई

मंत्री नहीं बनाया तो नाथ सरकार का कर्नाटक जैसा होगा हाल: रामबाई
भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन दे रही बसपा की विधायक रामबाई ने एक बार फिर कमलनाथ सरकार पर हमला बोला है और इशारों में कहा है कि मंत्री नहीं बनाया तो कर्नाटक जैसे हाल हो सकते हैं। रामबाई लगातार राज्य सरकार में मंत्री बनाए जाने का दावा करती आ रही हैं। उनका अब एक और बयान आया है, जिसमें उन्होंने यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि बसपा के दो विधायक निर्वाचित हुए हैं, विधायकों के क्षेत्रों के लोग दोनों को ही मंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं और अपेक्षा भी सभी की है। कांग्रेस की सरकार को मायावती ने समर्थन दिया है, इसलिए कोई हिल-डुल नहीं सकता। ऐसी स्थिति में कांग्रेस को भी सोचना चाहिए। कनाटक की ओर इशारा रामबाई ने कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बचाने के लिए चल रही कोशिशों की ओर इशारा किया और कहा कि अगर मंत्री नहीं बनाया जाएगा तो बसपा विधायक क्या दूसरे लोग भी सोच रहे हैं कि कहीं यहां भी कर्नाटक जैसी स्थिति न हो जाए। समर्थन से बनी सरकार गौरतलब है कि राज्य की विधानसभा में 230 सदस्य हैं। इनमें कांग्रेस के 114, भाजपा के 109, बसपा के दो, सपा का एक और चार निर्दलीय हैं। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बसपा, सपा और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से बनी है। प्रभु जी मोरे अवगुण चित ना धरो... इधर, सोशल मीडिया पर बसपा विधायक रामबाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे मंच पर कलाकारों के साथ भजन प्रभु जी मोरे अवगुण चित ना धरो... गाती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, पथरिया से बसपा विधायक रामबाई सिंह छतरपुर के हटा पहुंची थी। जहां उन्होंने पूर्व विधायक उमादेवी खटीक के उमा पैलेस के उद्घाटन के अवसर पर भजन गाकर लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। मप्र में बावरिया की कार्यशैली से पार्टी को नुकसान, अगर यही लोकसभा चुनाव में करना है तो वे वापस गुजरात चले जाएं कांग्रेस के विदिशा विधायक शशांक भार्गव बोले भोपाल। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से निर्वाचित कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी (बावरिया) कार्यशैली से पार्टी को विधानसभा चुनाव में बड़ा नुकसान हुआ है। अगर यही उन्हें लोकसभा चुनाव में करना है तो वे वापस गुजरात चले जाएं। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की है। सोमवार को विदिशा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी प्रभुनाथ सिंह की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस बैठक में मौजूद विधायक भार्गव ने बावरिया पर जमकर हमले बोले। बैठक का जो वीडियो मंगलवार को सामने आया है, उसमें भार्गव ने बावरिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बैठक में भार्गव ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले उम्मीदवारों को लेकर कई पर्यवेक्षक भेजे गए, तीन बार हारे लोगों को उम्मीदवार न बनाने की बात कही गई। मगर जब टिकट बंटे तो ऐसे लोग भी टिकट पा गए जो तीन से चार बार हारे हैं। विदिशा के चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव इसी वजह से हारे हैं। बाबरिया जाएं गुजरात भार्गव ने तो बैठक में यह भी कहा कि अब फिर यही कहा जा रहा है कि लोकसभा में उम्मीदवार उन्हें नहीं बनाया जाएगा जो विधानसभा चुनाव हारे हैं, ऐसा कहने से पार्टी को नुकसान होता है, बावरिया को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए, अगर उन्हें विधानसभा चुनाव जैसा करना है तो गुजरात वापस चले जाएं। अपनी बात पर कायम भार्गव भार्गव से जब मंगलवार को मीडिया ने संपर्क किया तो उन्होंने स्वीकार किया कि, बैठक में उन्होंने बावरिया के बयानों और पर्यवेक्षकों को भेजने का मसला उठाया था। भार्गव ने कहा कि विधानसभा में बार-बार पर्यवेक्षक भेजने से पार्टी को नुकसान हुआ था, यही लोकसभा में करेंगे तो नुकसान होने की संभावना है, इसी बात को बैठक में उठाया था।