कर्नाटक विधानसभा चुनाव: प्रचार के लिये बेंगलुरु रवाना हुए नीतीश

पटना
कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिये नीतीश कुमार आज बेंगलुरु रवाना होंगे. जेडीयू ने विधानसभा चुनाव में 30 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली जेडीयू ने इस बार कर्नाटक के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारा है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जदयू अकेले ही चुनाव में उतरा है. नीतीश कुमार के इस चुनावी प्रचार पर विपक्षियों की भी नजर है. विपक्ष ने नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने के फैसले पर ही तंज कसा था और कहा था कि उनकी पार्टी विदेश में भी चुनाव लड़ सकती है.

नीतीश पटना एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिये रवाना हुए.