बीमार बेटी के ठीक होने पर लगाए 200 पौधे

 रायपुर  सामान्यत: लोग परिवार में किसी की तबीयत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टरों से उपचार के अलावा मरीज के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए भगवान की पूजा-पाठ करते हैं। यहां तक तीर्थस्थल भी जाकर मन्नत मांगते हैं, लेकिन गिरौद निवासी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने अपने पुत्री स्वाति की तबीयत खराब होने पर दो सौ पौधों का रोपण करने का संकल्प लिया और पुत्री की तबीयत ठीक होने पर दो सौ फलदार व छायादार पौधे भी लगाए। मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र प्रसाद वर्मा की पुत्री स्वाति की एक वर्ष पूर्व कुछ ज्यादा तबीयत खराब हो गई थी। राजेंद्र ने स्वाति का इलाज डॉक्टर से कराया साथ ही स्वाति के स्वस्थ होने पर 200 पौधे लगाने का संकल्प लिया था। जब स्वाति इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो गई तो राजेंद्र ने अपने संकल्प को पूरा करने अपने गांव के शासकीय हाईस्कूल में 200 फलदार व छायादार पौधे लगाए। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता, मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज केंद्रीय कार्यकारणी एनजीओ विभाग अध्यक्ष व आम आदमी पार्टी रायपुर लोकसभा सचिव मनहरण लाल वर्मा, स्वाति वर्मा, राजेन्द्र वर्मा सहित स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने राजेंद्र के संकल्प को पूरा करने पौधरोपण भी किया।