awdhesh dandotia
मुरैना। प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री व मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि जिले में पेयजल की समस्या नही रहना चाहिए। जहां पेयजल के स्त्रोत खत्म हो गए है वहां पेयजल टेकरों से परिवहन करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं परिवार कल्याण मंत्री रूस्तम सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री की सभी प्राथमिकता वाली योजनाओं पर युद्ध स्तर पर कार्य हो।

मंत्री द्वारा सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक का आयोजन प्रभारी मंत्री के मुरैना प्रथम नगर आगमन पर अधिकारियों से परिचय स्वरूप बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप सिंह भदौरिया, कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सोनिया मीणा सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने बैठक में अधिकारियों से परिचय लेते हुए सभी को हिदायत दी कि सभी अधिकारी मुख्यमंत्री की भावना के अनुरूप सभी कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाये। उन्होंने कहा कि आज आयोजित विशेष ग्राम पंचायतों में असंगठित श्रमिकों की पात्रता सुनिश्चित हो जायेगी। इन सभी श्रमिकों को योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करे। प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह ने जिले की पेयजल समस्या पर चर्चा करते हुए कहा कि जहां पेयजल के स्त्रोत सूख गए है ऐसे पेयजल समस्या मूलक ग्राम में पेयजल परिवहन के माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ऐसी नल-जल योजनाएं जिनमें विद्युत कनेक्शन होना बाकी है या विद्युत के अभाव में बंद है ऐसी नलजल योजनाओं को त्वरित विद्युत कनेक्शन देकर शुरू कराये। जिन ट्यूबैलों में जहां मोटर की जरूरत हो वहां तत्काल मोटर लगवाएं। प्रभारी मंत्री ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को भी पेयजल के प्रति सजगता बरतने के निर्देश दिए।
मंत्री श्री कुशवाह ने समर्थन मूल्य के तहत हो रही गेंहू, चना, सरसों की खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि खरीदी केन्द्रों पर किसानों को कोई समस्या नही आये। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार खरीदी हो। जितने अधिकारियों की ड्यूटी गेंहू, सरसों और चना खरीदी में लगाई है वे भी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहते काम करें। किसानों को उनकी उपज का समय पर भुगतान हो। प्रतिदिन खरीदे गए गेंहू, चना, सरसों का भण्डारण भी होता रहे। निर्माण विकास कार्यो पर चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी काम पूरी पारदर्शिता के साथ निर्धारित समय अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरे हो, इसकी चिंता संबंधित अधिकारी करे। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों को पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि आगामी योजना मंडल की बैठक में योजनाओं पर विस्तार से समीक्षा की जायेगी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रूस्तम सिंह ने सभी अधिकारिया को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की सभी प्राथमिकता वाली याजनाओं पर काम हो। उन्होंने कहा कि सभी जन हितैषी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाए। गांवो के विद्युतीकरण पर चर्चा करते हुए मंत्री रूस्तम सिंह ने कहा कि अभी भी कई गांव विद्युतीकरण से अधूते है। इन गांवों में प्राथमिकता के साथ बिजली पहुंचाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में प्रत्येक ग्राम पंचायत में 1-1 करो, रूपये के तालाब बनाने अथवा जहां जीर्णशीर्ष हालत में तालाब है उनके सुदृढीकरण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सिंचाई अधिकारियों से कहा कि वर्षा के पूर्व इन तालाबों के निर्माण की सूची तैयार करके भिजवाएं। उन्होंने कहा कि तालाबों के निर्माण के प्रस्ताव जन प्रतिनिधियों की सहमति पर ही तैयार हो। मंत्री रूस्तम सिंह ने पेयजल समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री से कहा कि जनता को पानी चाहिए इसमें बहाने वाजी नही चलेगी। प्यासे को पानी देना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हम लोगों से जिन नलजल योजनाओं का 3-4 माह पहले भूमिपूजन करा लिया है उन योजनाओं को भी अभी तक पूरा नही किया है, यह ठीक नही है।
बैठक को कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने भी संबोधित कर पेयजल के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों को बताया। उन्होंने कहा कि हाल ही में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव भी जिले का भ्रमण कर चुके है। उनके द्वारा 10 फर्मो को बोर मशीन की व्यवस्था की है। नल-जल योजनाओं में पाईप डालकर विद्युत कनेक्शन देकर चालू कराया जा रहा है।
फोटो