jp rai
टीकमगढ़, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों में लंबित समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि अधिकारी उड़द खरीदी केन्द्रों का प्रतिदिन निरीक्षण करें तथा दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें किसान से ही खरीदी की जाये तथा किसान को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाये।
उन्होंने कहा यदि कहीं गड़बड़ी पाई जाती है तो वरिष्ठ अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने निर्देशित किया कि खरीदी कार्य में लापरवाही के कारण जिला खाद्य अधिकारी, डीएमओ मार्कफेड, डीआरसीएस तथा डीएम वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन को कारण बताओ नोटिस जारी करें तथा इसकी प्रति उनके प्रमुख सचिव को भी दें। इस दौरान उन्होंने जिले की मंडियों में खरीदी की समीक्षा भी की।
श्री सुमन ने निर्देशित किया कि मीजल्स-रूबेला अभियान में बच्चों की उपस्थिति शत्-प्रतिशत हो। उन्होंने कहा कि जिन शालाओं में टीकाकरण का प्रतिशत कम है वहां प्रधान अध्यापक एवं विकासखंड स्तर पर बीआरसी के विरूद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने जिले में चल रहे मीजल्स रूबैला अभियान की विस्तृत जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में 09 माह से 15 वर्ष तक की आयु का कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटे नहीं। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को प्रात: 9 बजे से इस हेतु कंट्रोल रूम पर जानकारी प्राप्त करें, जहां बच्चे कम आये हैं वहां दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करें।
बैठक में श्री सुमन ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए समारोह को हर्षोल्लास, भव्य और गरिमा पूर्वक मनाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का गंभीरतापूर्वक तथा व्यक्तिगत रूची लेते हुए निर्वहन करने के निर्देश दिए।