हैवानियत: भाई को फंसाने के लिए पिता ने की बेटी की हत्या

मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर में रिश्तों का गला घोंटने का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां नगला गांव में एक व्यक्ति ने अपने भाई को फंसाने के लिए अपनी ही बेटी की कथित तौर पर हत्या कर दी। हत्या के आरोप में व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी (ग्रामीण) अजय सहदेव ने बताया कि इस मामले में शमीम, उसकी पत्नी खुशनसीब और उसके दोस्त जहीर अब्बास को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक शमीम दो अन्य आरोपियों के साथ मिलकर बुधवार की रात अपनी बेटी को जंगल ले गया और वहां पर उसका गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
एसपी ने बताया कि आरोपी अपने भाई को हत्या के मामले में फंसाना चाहता था। ऐसे में उसने अपनी ही बेटी की मौत की खौफनाक साजिश रच डाली। पिता और अन्य दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने गुरुवार को तीनों को 15 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

bhavtarini.com@gmail.com

