इंजमाम उल हक ने बताया कराची किंग्स या लाहौर कलंदर्स में से आज कौन सी टीम बन सकती है चैंपियन

इंजमाम उल हक ने बताया कराची किंग्स या लाहौर कलंदर्स में से आज कौन सी टीम बन सकती है चैंपियन
नई दिल्ली, पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का फाइनल मैच कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाना है। मैच आज कराची के नैशनल स्टेडियम में खेला जाना है। पहले क्वालीफायर में कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तान्स को हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी, जबकि 15 नवंबर को हुए दूसरे एलिमिनेटर मैच में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान्स को आसानी से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने फाइनल मैच से पहले प्रिडिक्ट किया है कि कौन सी टीम चैंपियन बनेगी। इंजमाम ने कराची किंग्स टीम की उनकी कंसिस्टेंसी के लिए तारीफ की है। इंजमाम का मानना है कि फाइनल मैच में दोनों टीमों के गेंदबाजों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। इंजमाम ने कहा, 'अगर कोई मुझसे फाइनल के बारे में पूछे तो यह सही भी हो सकता है और गलत भी, लेकिन मुझे लगता है कि लाहौर कलंदर्स फाइनल जीतने का दावेदार है। मैं यह इसलिए कह रहा हूं कि पिछले चार पीएसएल में लाहौर कलंदर्स का किस्मत ने साथ नहीं दिया है। मुझे लगता है इस बार किस्मत लाहौर कलंदर्स के साथ है।' उन्होंने यू-ट्यूब वीडियो में कहा, 'जिस तरह से लाहौर कलंदर्स की टीम खेल रही है, जिस तरह से उनके खिलाड़ी एकदम सही समय पर क्लिक कर रहे हैं, मुझे लगता है कि यह टीम पीएसएल खिताब इस साल जीतेगी।' कराची किंग्स ने शनिवार को क्वालीफायर में मुल्तान सुल्तान्स को सुपर ओवर में हराया था। उसी दिन पहले एलिमिनेटर में लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जाल्मी को पांच विकेट से हराया था। रविवार को दूसरे एलिमिनेटर में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान्स को 25 रन से हराया।