बारिश ने टीम इंडिया से छीना यह विराट रिकॉर्ड बनाने का मौका
मेलबर्न
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में दूसरा टी-20 मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा. इसके साथ ही भारत की लगातार 7 टी-20 सीरीज जीतने के बाद यह दौड़ यहीं खत्म हो गई. क्योंकि तीन मैचों की इस सीरीज को भारत अब बराबर ही कर सकता है, जीत नहीं सकता.
इससे पहले भारतीय टीम ने लगातार 7 टी-20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया था जिस पर मेलबर्न में बारिश के कारण ब्रेक लग गया. फिलहाल लगातार सबसे ज्यादा बार टी-20 सीरीज जीतने के मामले में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है. लगातार सबसे ज्यादा 11 बार टी-20 सीरीज जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है.
लगातार टी-20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड
11* - पाकिस्तान (2016 से अब भी जारी)
7 - भारत (2017 - 2018)
5 - वेस्टइंडीज (2012 - 2013)
4 - पाकिस्तान (2009)
4 - पाकिस्तान (2009)
4- इंग्लैंड (2014 - 2015)
ऑस्ट्रेलिया से नहीं बारिश से हारा भारत, ऐसे बिगड़ा टीम इंडिया का गणित
साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हुआ था विजय रथ
टीम इंडिया के लगातार 7 टी-20 सीरीज जीत का सिलसिला साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से हुआ था. इस दौरान भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड (2017), श्रीलंका (2017), साउथ अफ्रीका (2018), निदहास टी-20 ट्राई सीरीज (2018), आयरलैंड (2018), इंग्लैंड (2018) वेस्टइंडीज (2018) सीरीज जीतकर यह उपलब्धि हासिल की थी.
Ind vs Aus: बारिश से धुला मेलबर्न टी-20, अब भारत नहीं जीत सकता सीरीज
टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का विजय रथ रुका
1. न्यूजीलैंड का भारत दौरा - 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2017 - भारत 2-1 से जीता
2. श्रीलंका का भारत दौरा - 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2017 - भारत 3-0 से जीता
3. भारत का साउथ अफ्रीका दौरा - 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2018 - भारत 2-1 से जीता
4. निदहास टी-20 ट्राई सीरीज - भारत चैंपियन
5. भारत का आयरलैंड दौरा - 2 मैचों की टी-20 सीरीज 2018 - भारत 2-0 से जीता
6. भारत का इंग्लैंड दौरा - 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2018 - भारत 2-1 से जीता
7. वेस्टइंडीज का भारत दौरा - 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2018 - भारत 2-0 से आगे
8. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा - 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2018 - भारत 0-1 से पीछे (एक मैच बाकी)