IPL Auction आज: दिग्गजों के बीच युवा कर सकते हैं सरप्राइज
नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज जयपुर में होगी। क्रिकेट के इस सबसे बड़े 'बाजार' में दुनिया भर के खिलाड़ियों की बोली लगेगी। अधिकांश फ्रैंचाइजियों ने अपने-अपने स्टार खिलाड़ियों को रिटेन रखा है, जबकि कुछ ऐसे भी हैं जिनकी बोली लगेंगी। कुल 346 खिलाड़ियों में फ्रेंचाइजियों के पास 70 खिलाड़ियों को खरीदने का मौका होगा, जिनमें 50 भारतीय और 20 विदेशी होंगे।
इस बोली में सबसे ज्यादा 15 खिलाड़ी खरीदने का मौका किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के पास होगा, जबकि चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) केवल दो खिलाड़ी ही खरीद सकती है। यह दोनों भी भारतीय ही होंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर 2018 को जयपुर में होगी। इसमें कुल 346 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी। इसमें 226 भारतीय हैं। कुल 70 खिलाड़ी ही खरीदे जाएंगे। एक ओर जहां 9 विदेशी खिलाड़ियों ने खुद को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में रजिस्टर करवाया है वहीं भारतीय खिलाड़ियों में जयदेव उनादकत 1.5 करोड़ रुपये के साथ सबसे अधिक बेस प्राइस वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।
न्यू जीलैंड का यह पूर्व कप्तान पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ था। मैकलम टी20 क्रिकेट के धमाकेदार बल्लेबाज हैं और ऐसे में नीलामी में उनके नाम को लेकर काफी उत्साह देखा जा सकता है। आईपीएल में वह कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नै सुपर किंग्स, गुजरात लायंस, कोच्चि टस्कर्स केरला और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं।
उनादकत आईपीएल 2018 में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी थे। उन्हें 11.50 करोड़ रुपये की कीमत में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। हालांकि उनके प्रदर्शन में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। बाएं हाथ के इस बोलर को नीलामी से पहले टीम ने रीलीज कर दिया। उनादकत के पास वैरायटी है जो किसी भी टीम के लिए काफी मददगार हो सकता है।
युवराज सिंह को भी किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज कर दिया। युवराज के लिए 2018 का सीजन अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने सीजन में खेले 8 मैचों में सिर्फ 65 रन बनाए थे। युवराज मैच विनर हैं लेकिन फिलहाल उनका फॉर्म साथ नहीं दे रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस स्टाइलिश बल्लेबाज के लिए फ्रैंचाइजी कितने पैसे खर्च करना चाहती हैं।
इंग्लैंड का यह ऑलराउंडर पहली बार आईपीएल की नीलामी में हिस्सा लेगा। भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान इस युवा खिलाड़ी ने काफी प्रभावित किया था। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया था। अब इस युवा खिलाड़ी के लिए फ्रैंचाइजी कितना दम लगाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।
पिछले सीजन में यह तेज गेंदबाज बिक नहीं पाया था। लेकिन इस बार जब ज्यादातर टीमों ने अपने कई खिलाड़ी रिलीज किए हैं ऐसे में मॉर्केल को मौका मिल सकता है। इसके साथ ही आईपीएल के आयोजन स्थल को लेकर भी अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है और अगर इस बार यह साउथ अफ्रीका में होता है तो वहां की पिचों पर मार्केल का अनुभव काफी काम आ सकता है।
इन पर रहेंगी निगाहें
भारतीय खिलाड़ियों में 2 बार सबसे महंगे बिके युवराज सिंह, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गेंद से कहर बरपा रहे मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा के साथ ही मनोज तिवारी, जयदेव उनादकत, सौरभ तिवारी भी नीलामी में शामिल होंगे। लेकिन इन सबके बीच जम्मू कश्मीर के 17 वर्षीय ऑलराउंडर रसिख सलाम दर, मुंबई के शिवम दूबे और विदर्भ के रजनीश गुरबानी सरप्राइज पैकेज हो सकते हैं।