महिला विश्व मुक्केबाजी: मैरीकॉम जीतीं, सरिता बाहर, मनीषा क्वार्टरफाइनल में

महिला विश्व मुक्केबाजी: मैरीकॉम जीतीं, सरिता बाहर, मनीषा क्वार्टरफाइनल में

नयी दिल्ली
भारत की मनीषा मौन ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए विश्व चैंपियन कजाकिस्तान की डिनो झालामैन को आईबा महिला विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में रविवार को 5-0 से पीटकर बेंटमवेट 54 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (48), लवलीना बोर्गोहेन (69) और भाग्यवती काचारी (81) ने भी अपने-अपने मुकाबले जीत लिए लेकिन एल सरिता देवी (57-60) उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गयीं। यहां आईजी स्टेडियम स्थित केडी जाधव हाल में चल रही इस प्रतियोगिता में हरियाणा की मनीषा ने डिनो से अपना मुकाबला 30-27,30-27, 30-27, 29-28, 29-28 से जीता और अंतिम आठ में स्थान बना लिया। मनीषा अब प्रतियोगिता में कांस्य पदक पक्का करने से एक कदम दूर रह गयी हैं।

अपने छठे विश्व खिताब की तलाश में उतरी मैरीकॉम ने कजाकिस्तान की एगेरिम केसेनेएवा को लाइट फ्लाईवेट वर्ग  45-48 में 5-0 से पस्त कर दिया। मैरी ने यह मुकाबला 30-27, 30-27, 30-27, 30-27, 29-28 से जीता और राउंड-16 में जगह बना ली। लेकिन 12 साल बाद इस प्रतियोगिता में वापसी कर रही सरिता का सफर प्री क्वार्टरफाइनल में समाप्त हो गया। 36 साल की मणिपुर की सरिता को आयरलैंड की केली एन हैरिंगटन ने लाइट वेट 57-60 वर्ग  में कड़े मुकाबले में 3-2 से पराजित किया। हैरिंगटन ने यह मुकाबला 29-28, 28-29, 29-28, 28-29, 29-28 से जीता।