IPL ऑक्शन में कपिल देव पर लगती 25 करोड़ की बोली: सुनील गावसकर

IPL ऑक्शन में कपिल देव पर लगती 25 करोड़ की बोली: सुनील गावसकर

नई दिल्ली 
भारत के पूर्व दिग्गज टेस्ट प्लेयर सुनील मनोहर गावसकर मानते हैं कि अगर आईपीएल में कपिल देव खेल रहे होते, तो खिलाड़ियों की नीलामी में उन पर सबसे ऊंची बोली लगती। गावसकर ने अनुमान लगाया कि भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव पर फ्रैंचाइजियां 25 करोड़ तक का दांव खेलतीं। गावसकर और कपिल देव एक टीवी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। इस मौके पर गावसकर ने कपिल की तारीफ करते हुए यह बात कही। 

इस टीवी कार्यक्रम के एंकर ने गावसकर से जब कपिल देव पर सवाल पूछा, तो उन्होंने इस महान ऑलराउंडर खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा, 'भारत की ओर कपिल देव महानतम ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वह बैट और बॉल दोनों से उम्दा परफॉर्मेंस देते थे।' 

इस मौके पर गावसकर ने कपिल देव की 1983 वर्ल्ड कप में खेली गई 175* रन की पारी को भी याद किया। इंग्लैंड के टर्नब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई इस पारी को याद करते हुए गावसकर ने कहा, 'मैं मानता हूं कि मैंने वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे शानदार पारी अगर कोई देखी है, तो वह कपिल देव की यही पारी देखी है। मैंने अपने करियर में न तो बतौर खिलाड़ी और न बतौर कॉमेंटेटर ऐसी पारी नहीं देखी।' 

सुनील गावसकर न्यूज चैनल आज तक पर यह बात कह रहे थे। यहां उन्होंने कपिल देव की इस पारी का जिक्र करते हुए कहा, 'जिम्बाब्वे के खिलाफ उस मैच में हम (भारत) 17/5 विकेट गंवा चुके थे। यहां बॉल काफी हरकत कर रही थी। एक समय लग रहा था कि हमारी टीम महज 60-70 रन पर ऑल आउट हो जाएगी।' 

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन कप्तान कपिल देव ने इस मैच को पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया। उन्होंने पहले सैयद किरमानी और फिर रोजर बिन्नी के साथ महत्वपूर्ण पार्टनरशिप की। इस पारी के दौरान कपिल देव ने 70-80 रन तक पहुंचने तक कोई भी शॉट हवा में नहीं खेला था। लेकिन जब बाद में उन्होंने छक्के जड़, वे शानदार थे।' 

इसके बाद एंकर ने कपिल देव से पूछा कि अगर कपिल आज के दौर में आईपीएल खेल रहे होते, तो क्या वह इस ऑक्शन के मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर होते? गावसकर ने कहा, 'वह निश्चिततौर पर इस ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी होते और तब हम 7-8 करोड़ की बात नहीं कर रहे होते बल्कि कपिल देव पर 25 करोड़ का दांव लगता।' यह सुनकर कपिल देव ने भी हंसते हुए कहा, 'तब तो मैं भी पीछे से सनी (गावसकर) को 10-15 करोड़ दे देता।' कपिल की इस बात पर शो में हिस्सा लेने आए दर्शक भी ठहाका लगाने लगे।