विराट कोहली ने ऐडिलेड में किया जमकर अभ्यास
नई दिल्ली
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं और उम्मीद की जा रही है कि वह आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे में कमाल का प्रदर्शन करेंगे। विराट ने मंगलवार को ऐडिलेड के ओवल मैदान पर जमकर अभ्यास किया और बल्लेबाजी में नेट्स पर काफी पसीना बहाया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विराट के प्रैक्टिस सेशन का एक विडियो भी शेयर किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आधिकारिक अकाउंट से एक विडियो शेयर करते हुए लिखा- भारतीय कप्तान विराट कोहली ऐडिलेड के ओवल मैदान में नेट्स पर अभ्यास करते हुएइस विडियो में विराट कोहली पहले पेस बोलर्स की गेंदों पर शॉट लगाते दिख रहे हैं जिसके बाद टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव उन्हें गेंदबाजी करते हैं। हालांकि कैप्टन कोहली नेट्स पर भी शानदार शॉट लगाते नजर आ रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 6 दिसंबर से शुरू होगी। सीरीज का पहला मैच ऐडिलेड में खेला जाना है।
30 वर्षीय विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें कुल 1322 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने टेस्ट में 6 शतक जड़े हैं और उनका बल्लेबाजी औसत 50 से ऊपर का है। वहीं, भारतीय टीम का ऐडिलेड में रिपोर्ट कार्ड अच्छा नहीं है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक 11 मैच खेले हैं और 7 में उसे हार झेलनी पड़ी है। तीन मैच ड्रॉ रहे और सिर्फ एक में उसे जीत मिली है।