J-K: पुलवामा में सेना ने ढेर किए 2 आतंकी, दो राइफल भी बरामद
 
                                 
श्रीनगर 
जम्मू-कश्मीर में सेना ने एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है. सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई. सेना के सूत्रों के मुताबिक तिकुन गांव में हुई इस मुठभेड़ में दो दहशतगर्द मारे गए.
मारे गए एक आतंकी की पहचान भी हो गई है. सेना के मुताबिक इस शख्स का नाम लियाकत अहमद है, जबकि दूसरे आतंकी की पहचान अबतक नहीं हो पाई है. लियाकत अहमद पुलवामा का ही रहने वाला है.
सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से एक इंसास राइफल और एक एसॉल्ट राइफल भी बरामद किया है. खबर है कि ऑपरेशन खत्म हो गया है और सेना वापस लौट गई है.
 
                         bhavtarini.com@gmail.com
                                    bhavtarini.com@gmail.com                                

 
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            