Lenovo S5 Pro GT में है स्नैपड्रैगन 660 AIE प्रोसेसर, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

Lenovo S5 Pro GT में है स्नैपड्रैगन 660 AIE प्रोसेसर, जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

लेनोवो ने मंगलवार को चीन में आयोजित एक इवेंट में नया मिड-रेंज स्मार्टफोन एस5 प्रो जीटी लॉन्च कर दिया। इस इवेंट में कंपनी ने Lenovo S5 Pro GT के अलावा, Lenovo Z5s और Leonovo Z5s Pro GT भी लॉन्च किए। एस5 प्रो जीटी कंपनी के एस5 प्रो स्मार्टफोन का ही अडवांस्ड वेरियंट है। एस5 प्रो जीटी में अपग्रेडेड स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है।

Lenovo S5 Pro GT को तीन वेरियंट में लॉन्च किया गया है। 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,198 चीनी युआन (करीब 12,500 रुपये), 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,298 चीनी युआन (करीब 14,500 रुपये) व 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,498 चीनी युआन ( 16,500 करीब रुपये) है। एस5 प्रो जीटी चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी बिक्री 24 दिसंबर से शुरू होगी। बता दें कि चीन के बाहर अभी इस स्मार्टफोन को उपलब्ध कराए जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

Lenovo S5 Pro GT: स्पेसिफिकेशन्स
लेनोवो के इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच फुलएचडी+ एलसीडी (2246 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर एक नॉच दी गई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। जैसा कि हमने बताया हैंडसेट 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में मिलता है।

फटॉग्रफी के लिए इस मिड-रेंज स्मार्टफोन फ्रंट व रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल व 8 मेगापिक्सल ड्यूल फ्रंट कैमरे हैं। वहीं रियर पर एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल व 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे मिलते हैं। दोनों कैमरे एआई फीचर्स से लैस हैं। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड लेनोवे की कस्टम यूआई के साथ आता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3500mAh की बैटरी दी गई है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं।