मण्डला फ़ोर्ट रेलवे स्टेशन से जल्द होगी ट्रेनों की आवाजाही

मण्डला फ़ोर्ट रेलवे स्टेशन से जल्द होगी ट्रेनों की आवाजाही

मण्डला फ़ोर्ट रेलवे स्टेशन से जल्द होगी ट्रेनों की आवाजाही

नैनपुर स्टेशन से जाने वाली ट्रेन में इंदौर, भोपाल, दिल्ली व मुंबई के लिए जल्द होगी कनेक्टिंग कोच की व्यवस्था

trains-will-soon-be-moved-from-mandla-fort-railway-station Syed Javed Ali मंडला - केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मण्डला संसदीय क्षेत्र की रेलवे सम्बंधित समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए है। नागपुर प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री से डीआरएम श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के साथ रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने भेंट की। डीआरएम ने बताया की नैनपुर रेलवे कालोनी में सड़क निर्माण हेतु 45 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए गए हैं। इसी कॉलोनी के आवासों की मरम्मत के लिए 30 लाख रूपये भी प्रदान किए गए हैं। श्री कुलस्ते ने कान्हीवाड़ा पलारी क्षेत्र की रेलवे सम्बन्धित माँगों को शीघ्र पूर्ण करने, नैनपुर में केंद्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव भेजने तथा मण्डला फ़ोर्ट स्टेशन एवं नैनपुर स्टेशन से जाने वाली ट्रेन में इंदौर, भोपाल, दिल्ली व मुंबई के लिए कनेक्टिंग कोच की व्यवस्था करने को कहा है। उन्होंने जन अपेक्षाओं के अनुरूप रेलवे सुविधाओं के विस्तार के साथ ही वाणिज्यिक़ गतिविधियों के विस्तार हेतु बलाघाट जिले के उकवा तक रेल लाइन पहुँचाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कुलस्ते ने मैगनीज ओर इंडिया लिमिटेड की समीक्षा बैठक एवं खान निरीक्षण के लिए नागपुर पहुंचे थे। मोईल ले अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सतर्कता सुरक्षा एवं श्रमिकों के कल्याण सम्बन्धी निर्देश दिए। उन्होंने मैगनीज उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करने एवं इलेक्ट्रोलाइट मैगनीज डायआक्सायड का उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए। फग्गन सिंह कुलस्ते ने प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप इस्पात क्षेत्र के विस्तार एवं उसकी समस्याओं का समधान करने का संकल्प दोहराया। मोईल के प्रबन्ध निदेशक मुकुंद चौधरी ने केन्द्रीय मंत्री को विभाग की गतिविधियों का ब्योरा दिया उसके बाद श्री कुलस्ते ने 70 मीटर भूमिगत खदान का भी निरीक्षण किया। भूमिगत खदान के श्रमिकों की समस्याए सुनी तथा मैगनीज खदान का अवलोकन किया। मंडला पहुंचे पर केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बताया कि चिरईडोंगरी से मंडला फोर्ट रेलवे लाइन को जल्द पूर्ण करने उन्होंने सम्बधितों को निर्देश दिया है। अगले 2 - 3 माह में महाराजपुर से रेलवे लाइन शुरू हो जाएगी। मंडला फोर्ट रेलवे स्टेशन से ट्रेनों की आवाजाही शुरू होते ही यात्रियों को ट्रैन पकड़ने जबलपुर नहीं जाना पड़ेगा।