बारातियों से भरा ट्रैक्टर पलटा, 22 घायल

कवर्धा
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बारातियों से भरे ट्रैक्टर पलटने से 22 लोग घायल हो गए हैं. इनमें पांच लोगों को गंभीर चोट आई है. घटना रेंगाखार थाना क्षेत्र के ग्राम घानीखूंटा घाट की बताई जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक गांव के लोग चौथिया बारात लेकर जा रहे थे. ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था. रात का समय होने के चलते वह घाट में गाड़ी को नियंत्रण में नहीं रख पाया. ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरे खाई में जा गिरा.

इस घटना में ट्रैक्टर में बैठे लोग इधर-उधर छिटक गए. घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया गया. ज्यादा घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. पुलिस वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.