मोहम्मद आमिर ने डाली खतरनाक यॉर्कर, इंग्लैंड के खिलाड़ी की उड़ी गिल्लियां

  नई दिल्ली पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे के शुरुआती चरण में है। इंग्लैंड की केंट टीम के खिलाफ खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच में एक ऐसी गेंद देखने को मिली जो क्रिकेट फैंस के चेहरे पर खुशी ला सकता है। प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तान के एक गेंदबाज़ ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। इस अकेले गेंदबाज़ ने अपनी एक गेंद से सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया Mohammed Aamir enters dangerous yorker, England player's Uhill guerrillasबैन के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की केंट के बल्लेबाज एलेक्स ब्लेक को डाली गई एक यॉर्कर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस यॉर्कर पर आमिर ने ब्लेक की गिल्लियां उखाड़ दीं। आपको बता दें कि 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद आमिर फिक्सिंग के आरोपों में घिर गए थे। उनपर आरोप साबित हो जाने के बाद आमिर को जेल भी जाना पड़ा था, उस समय लग रहा था कि इस तेज़ गेंदबाज़ का करियर ख़त्म हो गया, लेकिन आमिर ने 2016 में पाकिस्तानी टीम में वापसी की थी। अब इंग्लैंड दौरे पर भी पाकिस्तानी टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।