डॉक्टर को धमकी, 50 लाख रुपए दो वरना बेटी को गोली मार देंगे

रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है. रायपुर के एक डॉक्टर की क्लिनिक में धमकी भरा पत्र मिला है. इसमें लिखा है कि 50 लाख रुपए नहीं देने पर उसकी बेटी को गोली मार देंगे.
शिकायतकर्ता डॉ. राकेश सिंह बघेल की क्लिनिक सुदंर नगर में है. यहीं डॉक्टर को पत्र मिला है. पत्र मिलने पर डॉक्टर ने रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक धमकी पत्र में लिखा है कि ''मैंने अपने परिजन का इलाज आपकी क्लिनिक में कराया था, लेकिन सही इलाज नहीं हुआ. इससे काफी नुकसान हुआ. इसलिए पचास लाख रुपए दे दो वरना बेटी को गोली मार देंगे''.
पुलिस ने बताया कि धमकी भरा पत्र क्लिनिक में फेंका गया था. आज सुबह सफाई करते वक्त क्लिनिक की सफाई कर्मी महिला को पत्र मिला. उसने डॉक्टर बघेल को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई.