MP : पड़ोसी की मदद से मरीजों को आक्सीजन देगी शिवराज सरकार

MP : पड़ोसी की मदद से मरीजों को आक्सीजन देगी शिवराज सरकार
भोपाल। कोरोना कहर के बीच मध्यप्रदेश में अस्पतालों में हाहाकार मचा है। सरकार सभी व्यवस्थाएं करने में जुटी हुई है। वहीं सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में आक्सीजन की कमी लोगों की जान पर भारी पड़ रही हैै। ऐसे में पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से आक्सीजन की सप्लाई होगी। यह निर्णय इंदौर में प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट की मौजूदगी में हुई अहम बैठक में लिया गया। बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ के भिलाई से आक्सीजन की सलाई होगी। दरअसल, भोपाल, इंदौर, उज्जैन में आक्सीजन की कमी से अस्पतालों में मरीजों के दम तोड़ चुके हैं। यही वजह है कि शिवराज सरकार ने आक्सीजन की सप्लाई सुचारु करने के लिए स्वास्थ्य आयुक्त को भी बदल दिया है। साथ ही इसके लिए अमला भी बढ़ाया गया है। अब छत्तीसगढ़ से आक्सीजन सप्लाई होने से फिलहाल राहत मिल सकेगी। हालांकि, सरकार आक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित पूरा जोर लगा रही है। एक दिन में रिकार्ड केस : मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमता नहीं दिख रहा है। मध्यप्रदेश में पहली बार 1 दिन में 46 हजार 526 सैंपल में से 8,998 पॉजिटिव केस मिले। इसके पहले गत वर्ष इतने केस 3 महीने से भी ज्यादा समय में मिले थे। उधर, मंगलवार को शाजापुर जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बैस का भी कोरोना से निधन हो गया। ताजा रिपोर्ट के अनुसार 12 अप्रैल को सरकारी रिकार्ड में 40 मौतें दर्ज की गईं। इसमें सबसे अधिक इंदौर और ग्वालियर में 6-6 और भोपाल में 5 मौतें हुईं हैं, जबलपुर में 4 मरीज जिंदगी की जंग हार गए। उधर, छोटे शहरों में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। प्रदेश में कोरोना से अब तक 4,261 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा 8,998 संक्रमित मिले हैं। इनमें भोपाल में रिकाॅर्ड 1456, ग्वालियर में 576 और जबलपुर में 552, उज्जैन में 317 और बड़वानी में 237 संक्रमित मिले हैं। हालांकि, छोटे शहरों में यह आंकड़ा धीरे—धीरे बढ़ रहा है।