शाजापुर
शाजापुर में किराना व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने एक लाख तैतीस हजार रुपये नकद, एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है. खास बात यह रही कि व्यापारी के ड्राईवर ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर इस पूरी घटना की योजना बनाई थी.
व्यापारी अपने तयशुदा तरीके से ग्रामीण क्षेत्र से वसूली कर लौट रहे थे, जब इस घटना को अंजाम दिया गया. व्यापारी साहिल गवली को लाहोरी की सुनसान घाटी के रास्ते में रोक कर बंदूक की नोक पर उनके पास रखे डेढ़ लाख रुपये लूट कर बदमाश फरार हो गए.
पुलिस ने कॉल डिटेल और मुखबिर से मिली जानकारी पर इस वारदात के आरोपियों को ट्रेस कर लिया. कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिय़ा है. वहीं व्यापारी संगठन ने इस मामले में पुलिस अधिकारियों का सम्मान करने की बात कही है.