पुलिस मुठभेड़ में माओवादी कमांडर सोयम को मारने का दावा

सुकमा
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बल व माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी मिलने का दावा किया है. सुरक्षा बलों का दावा है कि मुठभेड़ में माओवादियों के एरिया कमांडर सोयम कामा को ढेर कर दिया गया है. मुठभेड़ के बाद सोयम का शव बरामद कर लिया गया है.

सुकमा के एसपी अभिषेक मीणा ने घटना की पुष्टि की है. सुकमा के कोंटा थाना क्षेत्र में डीआरजी और एसटीएफ के जवानों के साथ कन्हाईगुड़ा में मुठभेड़ हुई. इसमें ही सोयम कामा का मारने का दावा किया गया है. बताते हैं कि बुधवार देर शाम सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग के लिए निकले थे. इसी दौरान घटना हुई. सर्चिंग टीम ने माओवादी के शव के साथ हथियार बरामद करने का दावा भी किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी सोयम कामा 50 से ज्यादा माओवादी हिंसा के वारदातों में शामिल था. पुलिस ने उसपर 5 लाख रुपये के इनाम घोषित कर रखे थे. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी.