MP में अवैध वसूली के आरोप में बंद 36 आरटीओ बैरियर फिर होंगे शुरू
श्योपुर
अवैध वसूली के आरोपों के चलते मोदी सरकार ने एक साल पहले मप्र के आरटीओ बैरियरों पर ताले लगवा दिए थे। यह सभी आरटीओ बैरियर बुधवार से शुरू किए जा रहे हैं।
तर्क तो यह दिया जा रहा है कि जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश के बाद बैरियरों को पुन: खोला जा रहा है लेकिन, विभाग में ही चर्चाएं हैं कि, प्रदेश सरकार की माली हालत बेहत खराब है, चुनावी साल में लगातार खर्च बढ़ रहा है। ऐसे में टैक्स के नाम पर आमदनी के लिए आरटीओ बैरियर सबसे मजबूत विकल्प हैंं।
गौरतलब है कि, मप्र में कुल 41 आरटीओ बैरियर हैं जिन्हें केन्द्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद 12 सितंबर 2017 को बंद कर दिया था। बाद में परिवहन विभाग ने 41 में से कुछ बड़े बैरियरों को चालू कर लिया जहां कंप्यूटरीकृत व्यवस्था थी। बाकी के 36 बैरियर एक साल से बंद पड़े हैं।
इन बैरियरों को चालू कराने के लिए जबलपुर हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई गई। बताया गया है कि, इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बीते मंगलवार को बंद पड़े 36 बैरियरों को चालू करने के पक्ष में फैसला दिया।
हाईकोर्ट से हरीझंडी मिलने के बाद मप्र परिवहन आयुक्त डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने सोमवार को बैरियरों को फिर से बहाल करने के आदेश दिए। इसके तत्काल बाद में दूसरा आदेश निकला जिसमें सभी बैरियरों पर स्टाफ भी तैनात कर दिया। श्योपुर, मुरैना, दतिया और शिवपुरी के अलावा प्रदेश के 22 जिलों के 36 आरटीओ बैरियर बुधवार 12 सितंबर से शुरू हो जाएंगे।