MP: रिजल्ट से पहले CM कमलनाथ के पोस्टर
भोपाल
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को आने वाले हैं। हालांकि, नतीजों से पहले ही कांग्रेस खेमे ने अपनी जीत की बधाई बांटना भी शुरू कर दिया है। नतीजों से पहले मध्य प्रदेश में चुनाव जीतने के पोस्टर्स चस्पा करा दिए गए हैं। इस पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार के सत्तारूढ़ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि यह हास्यास्पद है। उन्होंने दावा किया कि पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सरकार का गठन करेगी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी नतीजों से पहले कांग्रेस खेमे की ओर से लग रहे जीत के पोस्टर्स पर कहा, 'यह हास्यास्पद है कि कांग्रेस पोस्टर लगा रही है और कैबिनेट तैयार कर रही है। ये दावे हैं और बरकरार रहेंगे। कल (11 दिसंबर) हम एक बड़े बहुमत के साथ सरकार का गठन करेंगे।'
पोस्टर में लिखी है यह बात
बता दें कि मध्य प्रदेश में नतीजे सामने आने से पहले ही कांग्रेस के उत्साहित खेमे ने जीत के जश्न के रूप में पोस्टर लगा दिए हैं। पोस्टर में लिखा है, 'मध्य प्रदेश की जनता व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद। कमलनाथजी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार का अभिनंदन।' गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के लिए सभी 230 सीटों पर 28 नवंबर को मतदान हुए थे। एग्जिट पोल्स में भी किसी एक के पक्ष में मतदाताओं का झुकाव देखने को नहीं मिला है। टाइम्स नाउ-सीएनएक्स ने बीजेपी तो वहीं लोकनीति-सीएसडीएस ने कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखाया है।
एग्जिट पोल के सर्वे में जीत-हार का आंकलन
टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 126, कांग्रेस को 89 और अन्य को 15 सीटें मिल सकती हैं। वहीं ऐक्सिस माय इंडिया और न्यूज नेशन एग्जिट पोल्स दोनों में ही किसी एक दल को बहुमत मिलने की संभावना नहीं दिखाई गई है। चुनाव के नतीजे चार अन्य राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ 11 दिसंबर को आएंगे।