चुनाव हारने के चार दिन बाद बड़ा बदलाव, शिवराज ने अपनाई नई पहचान
भोपाल
मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो चुका है. 13 साल तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने अपना इस्तीफा मतगणना के अगले ही दिन दे दिया था. इसके बाद शिवराज ने एक लंबी प्रेस कांफ्रेंस कर हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वे मध्य प्रदेश की विकास यात्रा का हिस्सा बने रहेंगे. शिवराज सिंह चौहान अब अपने ट्विटर अकाउंट को लेकर चर्चा में हैं.
दरअसल, शिवराज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर नया इंट्रो लिखा है, 'The Common Man of Madhya Pradesh'. यानी मध्य प्रदेश का सामान्य आदमी. हालांकि शिवराज ने इस्तीफा देने के बाद एक और बार इंट्रो चेंज किया था जिसमें लिखा था, 'मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री'.
शिवराज सिंह चौहान के इस इंट्रो की चर्चा राजनीतिक गलियारे में तेज है. हालांकि शिवराज ने भविष्य में दिल्ली जाने के सवाल पर कहा, 'मेरी आत्मा यहां बसती है. मैं मध्य प्रदेश में ही रहूंगा और यहीं मर जाऊंगा, लेकिन कहीं और नहीं जाऊंगा. शिवराज सिंह चौहान अपने समर्थकों का धन्यवाद देने के लिए' आभार यात्रा' शुरू करने वाले हैं.
ऐसी चर्चाएं भी हैं कि चौहान को केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है ताकि उन्हें 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए तैयार किया जा सके. शिवराज को विदिशा से मैदान में उतारा जा सकता है क्योंकि विदिशा सांसद सुषमा स्वराज ने घोषणा की है कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी.