brijesh parmar
उज्जैन। उज्जैन के नवागत कलेक्टर श्री आषीष सिंह ने पदभार ग्रहण करने के पूर्व श्री महाकाल मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन-अर्चन किया। पूजन-अर्चन पुरोहित पं. अषोक शर्मा एवं पं. लोकेन्द्र व्यास ने सम्पन्न करवाया। मंदिर समिति की ओर से प्रभारी कलेक्टर श्री वसंत कुर्रे द्वारा श्री महाकालेष्वर भगवान का दुपट्टा एवं प्रसाद आषिर्वाद स्वरूप भेंट कर श्री मनीष सिंह का सम्मान किया।

इस दौरान श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति सदस्य पुजारी प्रदीप गुरू, मंदिर प्रषासक श्री अवधेष शर्मा, ए.डी.एम. जी.एस. डाबर, तहसीलदार श्री सुदीप मीणा, मंदिर समिति की उपप्रषासक श्रीमती प्रीति चैहान, श्री राजेन्द्र सिंह सिसोदिया आदि उपस्थित थे।
साथ ही नवागत कलेक्टर एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री मनीष सिंह द्वारा मंदिर के प्रषासनिक भवन के सभाकक्ष में औपचारिक बैठक ली तथा मंदिर की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।