brijesh parmar
उज्जैन, सूर्य नमस्कार के पश्चात क्षीर सागर स्टेडियम में स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 को ध्यान में रखते हुए मानव श्रृंखला के माध्यम से सेवन स्टार उज्जैन की आकृति बनाई गई, जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया। इस दौरान संभागायुक्त श्री अजीत कुमार, कलेक्टर श्री शशांक मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप जीआर, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत और अन्य अधिकारी मंच पर मौजूद थे। विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चे और आम नागरिकों द्वारा स्टेडियम में मानव श्रृंखला बनाकर उज्जैन को स्वच्छता सर्वेक्षण में नम्बर-1 बनाने का सन्देश दिया गया।
स्वच्छ सर्वेक्षण के क्रम में निगम का अनूठा आयोजन
आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि नगर निगम का अमला निगम एवं नगर के प्रति समर्पित होकर कार्य कर रहा है। यह इसी का परिणाम है कि हम हर क्षैत्र में बहुत अच्छा कर रहे हैं। वर्ल्ड रेकार्ड के इस आयोजन से हमें स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने में सहयोग मिलेगा, आपने निगम अमले से अपेक्षा की है कि अमला पूर्ण समर्पण के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन में जुटा रहेगा।

आयोजन में सभांग आयुक्त श्री अजीत कुमार, कलेक्टर श्री शंशाक मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप जी, शिक्षा अधिकारी श्री गोयल जी, निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, स्वास्थ्य समिति प्रभारी श्री मांगीलाल कड़ेल, एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान, श्री राधेश्याम वर्मा, श्रीमती कलावती यादव, श्रीमती गीता चौधरी, श्रीमती करूणा जैन, डॉ योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गाशक्तिसिंह चौधरी, झोन अध्यक्ष श्री बुद्धी प्रकाश सोनी, सुश्री विनिता शर्मा, उपनेता पक्ष श्रीमती राजश्री जोशी, पार्षद श्रीमती नीशा सेंगर, श्रीमती रिंकू बैलानी, श्रीमती आरती तिवारी के साथ्ज्ञ ही विभिन्न स्कूलों से पधारे विद्यार्थी तथा नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित रहे।
जिन स्कूलों द्वारा इस आयोजन में सहभागीता की उन्हें नगर निगम की ओर से स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। तथा निगम द्वारा स्वल्पाहार एवं पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई।