awdhesh dandotia
मुरैना/कैलारस। तहसील मुख्यालय से 2 कि.मी. दूर एम.एस.रोड नैपरी पुल पर काफी लम्बी दरार बन गई है। जबकि अभी बरसात शुरू हुई है। जब तक 6 फीट गहरी दरार पडने से आम राहगीर परेशानी में आ गये है।

लोगों का मानना है कि अभी तो बरसात क्षेत्र में शुरू हुई है यदि इससे तेज पानी गिर गया तो इस तरह तो पुल में जगह-जगह दरारे पड सकती है।
बताया जाता है कि सिकरौदा पुल, नैपरी पुल का उद्घाटन अगस्त माह में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा होना है। उद्घाटन से पहले ही पुल की कन्डीशन खराब होने लगी है। हालांकि रोड कम्पनी द्वारा शुक्रवार अलसुबह मेटिनेस व मिट्टी भराव का कार्य किया जा रहा है, लेकिन गुणवत्ताहीन कार्य होने से पुल निर्माण को एक वर्ष हुआ है और पुल धराशायी की स्थिति में आ गया है। आगे देखते है पुल निर्माण कम्पनी ठेकेदार के विरूद्ध शासन-प्रशासन कार्यवाही करता है कि फिर खाई पचाई की कार्यवाही होती है।