NH-57 पर हादसे का शिकार हुई पटना से पूर्णिया जा रही बस, कई की हालत नाजुक
अररिया
बिहार के अररिया में ट्रक और यात्री बस के बीच जोरदार टक्कर हुई है. हादसा जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर NH 57 फोरलेन पर हुआ. बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 10 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से चार की स्थित गंभीर बनी हुई है.
गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया है. बुधवार की अहले सुबह एनएच 57 पर वरदाहा मानिकपुर पम्प के समीप यात्रियों से भरी अभिनंदन बस ट्रक से जा टकराई. इस टक्कर में बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. हादसा होते ही यात्रियों में कोहराम मच गया. सभी यात्रियों को पुलिस एवं ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस के माध्यम से अररिया अस्पताल भेजा गया.
जानकारी के मुताबिक वरदाहा लाइन चौक के समीप ट्रक द्वारा अररिया की ओर से आ रही लाल घोड़ा बस को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया था और उसी वक्त पीछे से आ रही पटना-पूर्णिया अभिनंदन बस ने ट्रक में ठोकर मार दी. खबर लिखे जाने तक सभी घायलों को पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. इस हादसे में सबसे अधिक बस ड्राइवर को चोट आई है और वो गंभीर रूप से घायल है.