Oppo A7 बेंचमार्किंग वेबसाइट पर लिस्ट, स्पेसिफिकेशन्स का चला पता

Oppo A7 बेंचमार्किंग वेबसाइट पर लिस्ट, स्पेसिफिकेशन्स का चला पता

नई दिल्ली
ओप्पो के आने वाले स्मार्टफोन ओप्पो ए7 को लेकर लगातार लीक में जानकारियां सामने आ रहीं हैं। अब ओप्पो ए7 को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर लिस्ट कर दिया गया है। इससे पहले Oppo A7 को China Telecom पर लिस्ट किया गया था जिससे फोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का खुलासा हुआ था। गीकबेंच पर हैंडसेट को मॉडल नंबर CPH1901 और PBFM00 के साथ लिस्ट किया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग को सबसे पहले Nashvillechatter ने सार्वजनिक किया। इससे ओप्पो के आने वाले हैंडसेट के कुछ स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है। नई रिपोर्ट में पता चले स्पेसिफिकेशन्स, पुरानी रिपोर्ट्स से मिलते-जुलते हैं।

ओप्पो ए7 को गीकबेंच पर दो वेरियंट्स- CPH1901 और PBFM00 नाम से देखा गया है। CPH1901 वेरियंट ने सिंगल-कोर टेस्ट में 789 स्कोर किया जबकि मल्टी-कोर में 3983 स्कोर किया। PBFM00 वेरियंट ने सिंगल-कोर टेस्ट में 766 जबकि मल्टी-कोर में 3895 स्कोर किया। लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि ओप्पो ए7 में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। फोन में ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ओएस देखा जा सकता है।


इससे पहले लीक में खुलासा हुआ था कि ओप्पो ए7 की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,900 रुपये) होगी। फोन एंबर गोल्ड और फ्रेश पिंक कलर में आएगा।

Oppo A7: स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.2 इंच एचडी+ (1520 x 720) नॉच डिस्प्ले हो सकती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 हो सकता है। फोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर व ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 506 जीपीयू है। फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज होने का पता चला है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

बेंचमार्किंग लिस्टिंग से पता चलता है कि ओप्पो ए7 में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। आगे की तरफ, फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

लिस्टिंग के मुताबिक, ओप्पो ए7 ड्यूल-सिम सपॉर्ट करता है। पावर देने के लिए 4239mAh बैटरी है और ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलरओएस 5.2 पर चलता है। कनेक्टविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 155.9 x 75.4 x 8.1 मिलीमीटर और वज़न 158 ग्राम हो सकता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में ई-कंपास, लाइट सेंसर, जी-सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सीलरेशन सेंसर दिए गए हैं।